53 युवकों का किया गया स्वाब संकलन

नबी अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। शेल्टर होम हाजी मो. यूसुफ महाविद्यालय मे क्वारेंटाइन किए गए 154 मे से 53 युवकों का स्वाब संकलित किया गया। इस संकलित स्वाब को परीक्षण हेतु लखनऊ भेजा जायेगा। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि शेल्टर होम प्रभारी डा. अंकुर बिहारी के नेतृत्व मे इन 53 युवकों का स्वाब संकलित किया गया।

डा. श्रीवास्तव ने बताया कि लैब टेक्नीशिन जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रदीप कुमार, युगत नारायण, वीरेन्द्र शुक्ला व शिव कुमार की टीम बहराइच से आयी थी। इस टीम का सहयोग सीएचसी चरदा के डा. धमेन्द्र रंजन, बी.पी.एम.अबुस्वालेह सिद्दीकी, धर्मराज वर्मा व हरिराम आर्या स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें