स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार

सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी का ऐलान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अलग पार्टी बनाए जाने की बात सामने आते ही अखिलेश-स्वामी में वार पलटवार जारी है वही “अखिलेश यादव ने किसके मन में क्या है? भला कौन सी मशीन बता सकती है।

लाभ लेकर तो सब चले जाते हैं।” इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा ” सपा की सरकार न तो केंद्र में है और न ही राज्य में उनके पास कुछ देने की हैसियत नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “…उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा। मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है… अखिलेश यादव की कही हुई बात उन्हें मुबारक।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन