‘फारसी में हिंदू शब्द का मतलब चोर’ वाले बयान पर भड़क उठे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- स्वामी प्रसाद…

मथुरा । “ये रावण के खानदान के लोग हैं। हम किसी दो कौड़ी के राजनेता पर कमेंट नहीं करते। धूर्त लोग हैं, खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल हैं। विचारों पर कोई उपचार बचा नहीं। हिंदू जाग रहा है। हिंदू एक हो रहा है। संत एक मंच पर आ रहे हैं। हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा।”

यह बात बुधवार को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वृंदावन में कही। उनसे पूछा गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि फारसी उर्दू में हिंदू का मतलब चोर होता है, यह कितना सही है? दरअसल, आज ऋषि पंचमी के मौके पर वृंदावन के मलूक पीठ आश्रम में सप्त ऋषि पूजन हो रहा है। इसमें देश के 7 बड़े संतों का पूजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी यहां पहुंचे हैं।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,”ब्रजक्षेत्र में मदिरा बिक्री बंद हो जाए, तो ब्रज भूमि पवित्र हो जाए। मैं सप्त ऋषि के दर्शन के लिए पावन भूमि पर आया हूं।” ​​​​​​श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विवाद पर पूछे गए सवाल पर बोले, “राम मंदिर बन गया, अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तैयारी है।”

इस आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी पहुंचे। उन्होंने कहा, “22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश भर में होगा। आश्रम, मंदिर, गली-मोहल्लों में इसका लाइव प्रसारण होगा। इस दौरान साधु-संत भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, “रामलला के दर्शन के लिए 26 जनवरी के बाद भक्त पहुंचें। देश के हर व्यक्ति को 26 जनवरी से 16 फरवरी तक भ्रमण कराया जाएगा। पूरा मंदिर डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। फर्स्ट फ्लोर और 165 फीट का शिखर बनना बाकी रह गया है। पूरा मंदिर डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।”

मलूक पीठ गौशाला पर हो रहा है कार्यक्रम

ऋषि पंचमी के अवसर पर मलूक पीठ गौशाला, पानीघाट वृंदावन के सत्संग लीला मण्डपम् में दिव्य-भव्य सप्तऋषि पूजन महोत्सव आयोजित हो रहा है। श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास महाराज के वृंदावन स्थित संस्थान मलूक पीठ सेवा संस्थान न्यास के सानिध्य में ऋषि पंचमी के अवसर पर भारत के वर्तमान काल खंड के आध्यात्मिकता के चरम शिखर पर विराजमान विशिष्ट सप्त ऋषिकल्प सन्त-महापुरुषों का शास्त्रोक्त विधि-विधान पूर्वक पूजन एवं अर्चन किया गया।

इन संतों का किया गया पूजन

सप्तर्षि कल्प सन्त-महापुरुषों में मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, हरिद्वार से महा मंडलेश्वर युग पुरुष परमानन्द गिरी महाराज, माताजी गौशाला बरसाना से पद्मश्री रमेश बाबा महाराज, गोरी लाल कुंज, श्रीधाम वृंदावन के महंत किशोर दास देव जू महाराज, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष न्यासी राष्ट्र सन्त वेदमूर्ति स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज, रामकुंज कथा मंडप अयोध्या के डॉ रामानन्द दास महाराज एवं राधावल्लभीय निर्मोही अखाड़ा, श्रीहित रास मंडल, वृंदावन के महंत लाडिली शरण महाराज का पूजन-अर्चन मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज ने किया ।

सप्त ऋषि पूजन के उपरान्त पानीघाट स्थित सत्सङ्ग लीला मण्डपम में ऋषि पंचमी के मंगल दिवस पर विशिष्ट उत्सव,बधाई गायन आदि का आयोजन किया गया। स्वामी प्रसाद बोले-फारसी में हिंदू शब्द का मतलब चोर…नीच:जिसे हिंदू धर्म मानते हैं, वह धर्म है ही नहीं; हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देशद्रोही

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, ”हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है। ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें