पटेल मंडप में आयोजित किया जाएगा स्वनिधि महोत्सव: पीओ

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण आवेदन कराने वालों को मिलेगा लाभ

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के शुभारम्भ दिवस (01 जून) के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। स्वनिधि महोत्सव को नौचन्दी ग्राउन्ड स्थित पटेल मंडप में आयोजित किया जाएगा।

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया, स्वनिधि महोत्सव का उद्देश्य पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण आवेदन कराना एवं सभी आवेदनों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरित कराना है। पूर्व में स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष ऋण वितरित कराना, सभी इन-एक्टिव वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव कराना एवं कैश बैक के लाभ से अवगत कराकर अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन हेतु प्रेरित कराना है। लाभान्वित अच्छी ऋण साख, डिजिटल लेनदेन का प्रयोग करने वाले एवं समस्त वेण्डर्स को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा। वेण्डर्स के परिवार को उक्त महोत्सव मे प्रतिभाग कराने हेतु प्रेरित कराना, ताकि वह अपने अनुभव साझा कर सके। उक्त महोत्सव पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने का अवसर होगा।

ऋण मेले का किया जाएगा आयोजन
पीओ ने बताया, डे-एनयूएलएम एवं पीएम स्वनिधि लाभार्थियों हेतु ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा, लाभार्थियों की सफलता की कहानियां का साक्षा करना, स्ट्रीट फूड फेस्टिवल एवं एसएचजी के उत्पादों हेतु प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक का होगा कार्यक्रम
बताया, पीएम स्वनिधि योजना एवं उसके लाभ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, वेण्डर्स एवं उनके परिवार हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनन्दमय गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।