नगला अमान के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्वीप के तहत हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता हमारे देश के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। अगर हम मतदान के प्रति जागरूक होंगे, तो हमारे देश की तस्वीर बदलेगी और देश का भविष्य उज्जवल होगा। मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। हम सभी मत देने की शक्ति से अपने देश की बागडोर संभालने के लिए योग्य व्यक्तिको चुन सकते हैं। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि हर एक मत कीमती है।
यह विचार गुरुवार को नारखी ब्लॉक के नगला अमान स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर जया शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने मैं भारत हूं, तिरंगा मेरी शान… गीत का प्रसारण कर सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर ने छात्राओं का आह्वान किया कि वह अपने माता-पिता, भाई-बहनों के साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान का महत्व समझाएं। लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। लोगों को बताएं कि उनका वोट राष्ट्र निर्माण के लिए होता है। स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर ने जया शर्मा ने छात्राओं को एक-एक वोट का महत्व समझाया। साथ ही छात्राओं और शिक्षिकाओं से अपील की कि सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुपों पर अधिक से अधिक लोगों के बीच इस गीत के लिंक को साझा करें। हमारे और आपके इस छोटे से प्रयास से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आएगी। हमारा यह छोटा सा प्रयास लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में मददगार साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधान अध्यापिका मंजूलता ने भी छात्राओं को वोट का महत्व समझाया और उनसे अपील की कि वह अपने पूरे परिवार को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर एआरसी फिरोजाबाद श्रद्धा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रानी के अलावा विद्यालय की दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं।