जाम से निजात के लिए करें आवश्यक कार्यवाही: सेल्वा कुमारी

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. की निदेशक मंडल की बैठक

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. की निदेशक मंडल की बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त द्वारा यूपीएसआरटीसी के राजस्व को बढ़ाने तथा खर्चों को कम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में उपस्थित चार्टर्ड एकाउन्टेंट से विभाग के खर्चों को कम करने के लिए सुझाव मांगे। शहर में जाम से निजात के लिए अवैध वाहनों पर कार्यवाही तथा स्कूलों के आस-पास लगने वाले जाम से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भूमि तलाश करने तथा बसों के रूट निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यूपीएसआरटीसी के अधिकारी द्वारा लोहिया नगर स्थित बस चार्जिंग स्टेशन के विस्तार हेतु नगर निगम से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, एसपी ट्रेफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें