नववर्ष पर लें नशा व भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प- डॉ ए. एम. सिद्दीकी

समिति ने आयोजित की वैचारिक गोष्ठी

संतोष मिश्र
नानपारा तहसील/बहराइच। नववर्ष के शुभागमन के अवसर पर एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन आदर्श समाज सेवा समिति के प्रांतीय संरक्षक डॉ ए. एम. सिद्दीकी के बाबागंज पुरानी बाजार स्थित आवास पर किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति संरक्षक डॉ सिद्दीकी ने कहा कि बीते वर्ष 2020 में कोविड़19 जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया वहीं इस भयंकर विपदा ने हमे नई चुनौतियों से लड़ने का हौसला भी प्रदान किया।

आज हमे पिछले अतीत को भुलाकर नववर्ष 2021 के शुभागमन का स्वागत करना चाहिए। डॉ सिद्दीकी ने कहा कि हमे इस अवसर पर नशा मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेना होगा। इस मौक़े पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया। गोष्ठी को संगठन मंत्री बद्री सिंह, प्रवक्ता बनारस गिरी व अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्र पत्रकार ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से महामंत्री जगराम वर्मा सहित रणदीप सिंह, सरोज कुमार मिश्र, रामसूरत यादव, रामबचन आर्य, जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम आदि मौजूद रहे।