शहजाद अंसारी
बिजनौर/नजीबाबाद। अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तनवीर अहमद ने उर्दू शिक्षकों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर घोषित किए गए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
प्रेस को जारी ब्यान में तनवीर अहमद ने बताया कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद निसार अहमद व प्रदेशाध्यक्ष चौ. वासिल अली ने रईस अहमद] मौ. रजमान] अतीक अहमद] शमा] इरफाना] शाईस्ता खान] मौ. अली के संयुक्त प्रस्ताव पर कानपुर निवासी शमशुन आरा को अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाते हुए महिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। मीडिया प्रभारी तनवीर अहमद ने बताया कि देश के लगभग सभी सूबों में अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ संगठन का विस्तार कर रहा है। इस दौरान सहारनपुर निवासी तालिब हसन को उपाध्यक्ष] राजस्थान निवासी डा. शमशाद अली को राष्ट्रीय प्रवक्ता और मौ. सईद को संरक्षक मौ. नसीम को हरियाणा] शकील अहमद को दिल्ली का संरक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ उत्तराखंड में भी उर्दू की अलख जगाने को प्रयासरत है। उन्होंने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करने एवं उर्दू को बढ़ावा देने का आह्वान किया।