प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नहीं होती : डा०सानन्द सिंह

ग्रामीण स्तरीय सामान्य ज्ञान एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन गाजीपुर के युवराजपुर में आयोजित किया गया ।यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में संम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह ने आल ओवर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले अनुज सिंह को साइकिल, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह देश प्रतिभाशाली लोगों का है, कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा सामने आती है।

कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है, वह अपने बल पर ही समाज में एक नए कीर्तिमान को स्थापित करता है प्रतियोगिता में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के करीब आठ सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित ,सामान्य ज्ञान ,इतिहास आदि से प्रश्न पूछे गये गये थे । इस अवसर पर शिवशंकर, दीपक सिंह, चंदन सिंह, दिग्विजय उपाध्याय, योगी हर्ष सिंह, हीरा सिंह, विवेक सिंह, ओंमकार नाथ राय, कमलेश सिंह टून्ना, विशाल यादव, मुकेश सिंह, गोविन्द यादव आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगला सिंह जबकि संचालन शम्मी सिंह ने किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें