टैंकर ने छोटा हाथी में मारी टक्कर, दर्जनभर जायरीन घायल

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। उत्तराखंड के पीरान कलियर जा रहा छोटा हाथी नेशनल हाईवे-58 स्थित दौराला क्षेत्र के सकौती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गलत दिशा से आए टैंकर की टक्कर से छोटा हाथी में सवार दर्जनभर से अधिक जायरीन घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। लिसाड़ीगेट के मऊगढ़ी से दर्जनभर से अधिक जायरीन छोटा हाथी में सवार होकर हजरत साबिर रह. अलैहि के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड के पीरान कलियर जा रहे थे। घटनाक्रम के अनुसार, छोटा हाथी जैसे ही दौराला थाना क्षेत्र एनएच-58 स्थित सकौती में पहुंचा, तभी गलत दिशा से आए एक कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छोटा हाथी पलट गया और उसमें सवार 17 से 18 जायरीनों में चीख पुकार मच गई। हादसे में पुरुषों के साथ-साथ महिला और बच्चे जायरीन भी घायल हो गए। घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सुचित किया। पुलिस और राहगीरों ने जायरीनों की मदद करते हुए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती दो जायरीनों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनको हल्की-फुल्की चोट आयी है, उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें