आकांक्षी जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विधायक सुभाष त्रिपाठी को सौपा ज्ञापन

राकेश शर्मा

बहराइच/विशेश्वरगंज l उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विशेश्वरगंज के द्वारा विकास खण्ड विशेश्वरगंज आकांक्षी जनपद बहराइच से शिक्षक और शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी को संघ के ब्लाक मंत्री राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पत्र देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करवाने हेतु आदेश निर्गत करवाने की माँग की। क्षेत्रीय विधायक ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की समस्या एवं भावनाओं को समझते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। संघ के विशेश्वरगंज के अध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि प्रदेश के 8 जनपदों को आकांक्षी जनपद घोषित किया गया है, अब तक दो बार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण विभाग के द्वारा किया गया है, लेकिन जनपद बहराइच से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नहीं हो पाया है।

जो जनपद आकांक्षी नहीं है वहां से शिक्षक व शिक्षिकाएं जो आकांक्षी जनपद में कार्यरत हैं उनसे कम सेवा और कम गुणांक पर भी उनका स्थानांतरण हो गया और सभी अपने गृह जनपद पहुंच गए। लेकिन आकांक्षी जनपद से मुक्त स्थानांतरण नहीं हुआ है जो कि शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया है, इसलिए समानता के अधिकार पर आकांक्षी जनपद से भी अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विशेश्वरगंज के उपाध्यक्ष शरद चंद्र शुक्ल, संयुक्त मंत्री शिव शंकर पाठक, विजय नरेश तिवारी, अरविंद कुमार, संजय सिंह, चन्द्रपाल सिंह सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन