ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक संघ की बैठक का किया गया आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर पुरकाजी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर शाम साढ़े पांच बजे नरेंद्र कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अक्षय त्यागी द्वारा जिला उपाध्यक्ष बनने पर शिक्षक पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली गई जिसमें उन्होंने कहा कि समूह के सब लोग अपने आप को समान समझे और सभी अध्यापक संगठन हित में काम करें ताकि संगठन मजबूत हो। इस अवसर पर मनीष कुमार गोयल ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने सभी शिक्षक साथियों से अध्यापक हित में कार्य करने का आह्वान किया और शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए चलाई जा रही टी एस सी टी संगठन पर चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक गण टीचर्स सेल्फ केयर समिति के सदस्य बने और अपने दिवंगत शिक्षक साथियों को शत प्रतिशत सहयोग करें ताकि हमारे ब्लॉक का सहयोग शत प्रतिशत रहे और जो समय से पूर्व हमारे अध्यापक दिवंगत हो गए हैं उनके परिवार को आर्थिक सहायता ज्यादा से ज्यादा मिले आज की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिर फारूकी एडवोकेट द्वारा शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में की गई घोषणा कि ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रांगण में वह शिक्षक भवन बनाने के लिए तैयार हैं उसके लिए अगर अध्यापक जगह दें। इस घोषणा पर सभी शिक्षक साथियों ने सहानुभूति पूर्वक विचार किया और आशा व्यक्त की कि आगामी मासिक बैठक में जगह का चयन कर अध्यक्ष जाहिर फारूकी एडवोकेट को लिखित माध्यम में उपलब्ध करा जाएगा ताकि जल्द से जल्द शिक्षक भवन तैयार हो और समय-समय पर मासिक बैठक इस शिक्षक भवन में हो और अध्यापक हित में सभी शिक्षक अपने भवन का प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर अमित तोमर ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा के अध्यापकों की कोई भी समस्या हो सभी अध्यापकों के पास हमारे सभी पदाधिकारी के मोबाइल नंबर है उन पर अपनी समस्या बताएं उम्मीद है कि सभी अध्यापकों की सभी जायज समस्याओं को निश्चित रूप से हल कराया जाएगा संगठन में बल है इसलिए सभी साथी मिलकर चलें। आज की बैठक में मुख्य रूप से विवेक यादव मंडल उपाध्यक्ष, रूपक राणा जिला उपाध्यक्ष, अमित शर्मा जिला मंत्री, मधुसूदन शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष, राजीव कुमार ब्लॉक मंत्री , मैराज खालिद रिजवी,शीश कंवर, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट