
आन लाइन शिक्षण हेतु प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षक आपसी सहयोग से परिषदीय विद्यालय के 5 निर्धन छात्रो को देंगे एंड्रायड फोन ।
अभिभावको से बच्चो को घर पर शिक्षित करते रहने की अपील की।
मिहींपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंर्तगत ग्राम सभा कुड़वा के मजरे कल्लूगौढ़ी में बुधवार को प्रातःकाल प्राथमिक विद्यालय कल्लूगौढ़ी के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों ने विद्यालय में नामांकित छात्रों के घर पहुंच छात्रों को जूता वितरित किया तथा अभिभावकों से जनसंपर्क करते हुये कोरोना काल के दौरान विधालय न आ पा रहे छात्रों को घर में ही शिक्षण कराते रहने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मामून रशीद ने बताया कि विद्यालय परिसर में जूता वितरण के दौरान कई छात्र विद्यालय नहीं आ सके थे। बुधवार को सुबह विधालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ उन सभी छात्रो के घर जा कर जूता वितरित किया गया तथा विद्यालय की ओर से दिये जा रहे आनलाइन शिक्षण कार्य की समीक्षा भी की गयी।
इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, शिक्षक मामून रशीद, हरिंद्र चौहान, सुनीता देवी, ममता वर्मा, प्रबंध समिति की सदस्य रामा देवी, शारदा देवी, आरती देवी, रिंकी देवी, घसीटे, जवाहर समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
मोबाइल न हो पाने के कारण आन लाइन शिक्षण से वंचित छात्रो को दी गयी मदद
कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु छात्रो को विद्यालय परिसर न बुलाकर बल्कि उन्हें आनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है किंतु आर्थिक तंगी के कारण कुछ अभिभावको के पास मोबाइल फोन न होने के कारण बच्चो को आनलाइन शिक्षण में असुविधा हो रही थी। प्राथमिक विद्यालय कल्लूगौढ़ी के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों शिक्षकों के सहयोग से मिलकर 5 निर्धन छात्रों को आनलाइन शिक्षण हेतु मोबाइल फोन उपलब्ध कराने को कहा गया है जिससे सभी छात्र ऑनलाइन शिक्षण ले सकें।