रमजान की तैयारियो के लिए निवर्तमान पार्षदों का दल जिलाधिकारी से मिला

ज़िला अधिकारी ने भरोसा दिलाया सारी व्यवस्थाएं होंगी पूरी

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। निवर्तमान पार्षद मंसूर बदर ने बताया की आगामी दिनों में रमजान शुरू हो रहें हैं उसी कों लेकर एक पत्र जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह कों सौंपा गया। जिसमें नगर व 32 गाँवो में विशेष कर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों व मस्जिद /मदरसों के आस पास सफाई अभियान चलवाया जाये व नाला /नाली की तली सूत सफाई हो व जहाँ जहाँ सीवर ब्लॉकेज हैं उसको समय रहते खुलवा लिया जाये। व टूटे सीवर के होल भी बदलवा लिए जाये नगर व 32 गाँवो में पानी की समुचित आपूर्ति के लिए पानी की लाइनो को चेक करा लिया जाये व ट्यूबवेल भी ठीक करा लिए जाये। मंसूर बदर ने बताया की स्मार्ट सिटी से डल रही सीवर लाइन की वज़ह से पुल कम्बोह व पुल बनजारण व मिगलानी बिल्डिंग से दर्पण सिनेमा व आनंद नगर मार्ग का बुरा हाल हैं इन मार्गो को रमजान से पहले चलने लायक बनवा लिया जाये मंसूर ने बताया की पुल कम्बोह के कवर नाले के स्लेब सीवर डालते समय टूट गए हैं यहां कोई भी दुर्घटना हो सकती हैं इनको ठीक करवा लिया जाये सईद सिद्दीक़ी व डॉक्टर अहसान ने बताया की घनी आबादी वाले मोहल्ले जैसे अरबी मदरसा, मछयारान, पुल कम्बोह, इस्लामिया स्कूल मार्ग, आज़ाद कॉलोनी, ख़तखेड़ी, साबरी का बाग, ईदगाह मार्ग की सड़को के गड्डे भरवा लिये जाये शाज़ाद मलिक व हाजी गुलशेर ने ईदगाह की आस पास की सफाई/सड़क व्यवस्था की बात की मंसूर बदर ने बताया की रात में लोग तराबी पढ़ने जाते हैं इसलिए मस्जिदों व क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरी करवा ली जाये। इस मौक़े पर इमरान सफी, नूर आलम, नौशाद राजा, फज़लु रहमान, हाजी बहार अंसारी, शाहिद कुरैशी, अमजद, सलीमअंसारी मौजूद रहे!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें