फाइनल मैच पुरुष व महिला वर्ग दोनों में अयोध्या मंडल की टीम वनी विजेता

ट्रॉफी प्राप्त करती महिला टीम

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप एनटीपीसी कप के फाइनल मैच में पुरुष वर्ग  तथा महिला वर्ग दोनों में अयोध्या मंडल की टीम ने विजय दर्ज कर  कब्जा किया। पुरुष वर्ग में वाराणसी मंडल की टीम व महिला वर्ग में  लखनऊ मंडल की टीम उप विजेता रही। फाइनल मैच में खिलाड़ियों में जीत दर्ज करने के लिए कड़ा संघर्ष देखा गया। पुरुष वर्ग के फाइनल मैच  का शुभारंभ एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह व खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती व  मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यर्पण कर किया गया। साथ ही एनटीपीसी के मुख्य प्रबंधक व खेल निदेशक ने खिलाड़ियों से मैदान पर परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल  बढ़ाया। वही महिलावर्ग के फाइनल मैच का शुभारंभ जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व सीडीओ घनश्याम मीणा भी मौजूद रहे ।

अध्यक्षता कर रहे भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व यूपी हैंडबॉल के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पाण्डेय भी इस दौरान अतिथियों के साथ मौजूद रहे । जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कहा कि यह आयोजन जिले के मील का पत्थर साबित होगा। निष्चित तौर पर इस आयोजन से जिले के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और वे आगे बढ़ते हुए एक नया मुकाम साबित होगा। हार जीत से निराश नही होना चाहिए बल्कि इससे सीख लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला ओलम्पिक संघ के जिला सचिव हनुमान सिंह की तारीफ किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते हुए आगे बढ़े , किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना बड़ी बात होती है।  खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने इस आयोजन के लिए एनटीपीसी और जिला ओलम्पिक  संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहे इसका प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने इस स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने का भी आश्वसन दिया। एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने  इस आयोजन का श्रेय  डीएम को देते हुए  इतने व्यस्ततम समय मे  सहयोग करने के लिए आभार जताया। साथ ही आश्वसन दिया कि आगे भी इसी तरह खेल को आगे बढ़ाने के लिए एनटीपीसी अपना सहयोग करती रहेगी। अध्यक्षता कर रहे डॉ आनंदेश्वर पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया ।

इस दौरान बीसी पोलाई महाप्रबंधक परिचालन एवं अनुरक्षण, एसएन पाणीग्रही मुख्यप्रबन्धक मानव संसाधन ,संचालन डॉ विजय चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव व कार्यक्रम आयोजक  डॉ हनुमान प्रताप सिंह, ऑफिशियल प्रमेन्द्र सिंह  कौशल दीक्षित,पंकज यादव, हेमन्त,सचिन शुक्लराम कुमार,बैजनाथ यादव,संदीप रॉय,अजय श्रीवास्तव, सूरज सिंह, मनीष सिंह द्वारा खेल सम्पादित कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें