नन्हें मुन्ने बच्चों ने तैयार किये तकनीकी मॉडल

क़ुतुब अंसारी/शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच ) जिले की तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत स्थित अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने वाले पायनियर पब्लिक स्कूल में आर्ट, क्राफ्ट मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें प्राइमरी से लेकर जूनियर सेक्शन तक के छात्र छात्राओं ने तमाम वैज्ञानिक, शैक्षणिक व पर्यावरण आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए।
प्रदर्शनी की शुरुआत राजाबाजार उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह भदौरिया ने रीबन काटकर किया। पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स की तरफ से अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह भदौरिया ने बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और एटीएम मशीन, वल्कनो, मोटो बाइक, मोटरबोट, ऑटो वाटर, फारेस्ट मॉडल, ट्विंकल बेल्स, पॉल्युशन मॉडल, हाइड्रोलिक ब्रिज, मैजिक टैप आदि की प्रशंसा की।
स्कूल के प्रबंधक अदील आब्दी, प्रिंसिपल नायला अदील तथा पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स निदेशक सलीम आब्दी ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों तथा स्टाफ का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि रहे श्री भदौरिया ने बच्चों की सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रदर्शनी व मेला आयोजन में शिक्षक सलीम, भूपेंद्र, अरफ़ात, फिरदौस, आफरीन, उमम, सबा, शालिनी, सावित्री आदि का विशेष सहयोग रहा। छात्र मुनीब आब्दी, तस्मिया, स्वेच्छा, कफुद्दीन, अकीब, नावेद आदि ने मॉडल तैयार करने में काफी रूचि ली।
कुल मिलाकर इस मेले व प्रदर्शनी में तमाम ऐसी चीजें देखने को मिलीं जिससे मन खुद बखुद आकर्षित हो जाता है, और वाकई ऐसे मॉडलों को देखकर ये लगा कि अगर जरा सा और इन छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिल जाय तो सहज ही भारत देश का भविष्य सँवार जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें