संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, सीओ ने किया मौका मुआयना

शहजाद अंसारी
बिजनौर। एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने युवती का आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके का मुआयना कर ने किया मौके का मुआयना
जानकारी के अनुसार
थाना स्योहारा क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते दिन लड़की के माता, पिता, भाई व ग्रामीणों के साथ काशीपुर में लगने वाले विशाल चेती के मेले में घूमने गए हुए थे। आज दोपहर अचानक किसी समय लड़की के पेट में दर्द हुआ जिसपर युवती स्योहारा के किसी चिकित्सक से दवाई ले आई और खाकर कमरे का दरवाजा बंद करके सो गयी। अचानक उसकी कोई आहट न होने पर पड़ोस में रह रहे चाचा जब उसको दवाई दिलाने के लिए ले जा रहा थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उसके माता पिता को दी गई। माता पिता के आने के बाद ग्रामीणों ने लड़की का अंतिम संस्कार किया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर महावीर सिंह राजावत ने मौके का मुआयना कर ग्रामीणों के ब्यान दर्ज किए।