डंपर की टक्कर से किशोर की मौत, परिजनो ने किया पुलिस चौकी पर हंगामा


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड स्थित गांव असालतनगर के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाईक सवार किशोर टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी पर हंगामा किया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव सैंथली निवासी 17 वर्षीय यश त्यागी पुत्र सचिन त्यागी बाईक से जा रहा था। अचानक रेत रफ्तार डंपर ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए आईटीएस पुलिस चौकी पर हंगामा किया। परिजनो ने बताया कि मृतक किशोर के फोन पर किसी का फोन आया था। वह फोन सुनकर बाइक से गया। उसे किसी ने डंपर के नीचे धक्का दिया था। उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। जबकि डंपर को कब्जे में ले लिया है।