टिहरी: दर्ज हुई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारित- मुख्य विकास अधिकारी

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

टिहरी। जनता दरबार कार्यक्रम सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 18 शिकायतें दर्ज की गईं। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दरबार, सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, बहुउद्देशीय शिविरों एवं बीडीसी बैठकों में दर्ज शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

कोई भी प्रकरण दोबारा नहीं आना चाहिए और कृत कार्यवाही से संबंधित को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। जनता दरबार कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई टिहरी गढ़वाल का स्पष्टीकरण तलब कर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए अनुपस्थित लघु सिंचाई अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश

जनता दरबार में कमलू ग्राम भल्डगांव द्वारा टिहरी बांध परियोजना झील के कारण ग्राम भल्डगांव को भूधंसाव के कारण विस्थापित करने की मांग की गई, जिस मुख्य विकास अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता पुनर्वास को तत्काल लिखित में वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

सोमवारी लाल नौटियाल ग्राम मोलधार ने थत्यूड़-मोलधार मोटर मार्ग पर सिर्वाधार में सड़क पर बिछी पेयजल लाइन से असुविधा के चलते हटाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह में विधिवत कार्यवाही कर कार्यालय तथा संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

बलवीर सिंह पंवार ग्राम कठूली ने मदननेगी(कठूली) में असहाय पशुओं हेतु गौशाला निर्माण की मांग की, जिस पर एएमए जिला पंचायत को तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ओमप्रकाश डंगवाल ग्राम भाटगांव ने भाटगांव में भूस्खलन क्षेत्र की भू-गर्भीय सर्वेक्षण जांच की मांग की, जिस पर एसडीएम एवं ज्यूलॉजिस्ट टिहरी को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्यवाही कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

जनता दरबार कार्यक्रम में एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें