टिहरी : शिक्षकों में गणितीय प्रतिभा का विकास करेगा यूसर्क

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

टिहरी। मंगलवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा नेशनल सेंटर फॉर मैथमेटिक्स के सहयोग से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में 13 दिवसीय इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर टीचर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूसर्क के वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि यूसर्क की निदेशिका प्रो. अनीता रावत के निर्देशन में राज्य के दूरस्थ इलाकों में विज्ञान शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है।

इसी के तहत 13 से 26 जून तक ‘कॉन्प्लेक्स एनालिसिस फ्रॉम ए ज्योमैट्रिक पॉइंट ऑफ व्यू’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में गणितीय प्रतिभा का विकास करना है।

13 दिवसीय इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर टीचर्स कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए छात्रों ने किया प्रतिभाग

इस कार्यक्रम में 10 राज्यों के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से गणितीय शिक्षकों एवं शोधार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल द्वारा राज्य भर में यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी।

डाइट न्यू टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने यूसर्क के कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में विज्ञान विषयों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम राज्य के विद्यालय के शिक्षको हेतु आयोजित करने की बात कही।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च, मोहाली के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णेन्दु गंगोपाध्याय ने देशभर में एनसीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के गणित विषय से संबंधित एटीएम स्कूलों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक मुखर्जी, डॉ. प्रियंका सेंगल, डॉ. सूरज पाल सिंह, डॉ. बनारसी लाल आदि सहित विभिन्न राज्यों से आए 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना