तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने श्री रामलीला प्रदर्शनी मेला का किया उद्घाटन

रामलीला मंचन के 13 वें दिन लक्ष्मण ने इंद्रजीत का किया वध

भास्कर समाचार
करहल/मैनपुरी। सोमवार देर शाम श्री रामलीला प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन हो गया है । तहसीलदार अभयराज पाण्डेय और नायब तहसीलदार अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से रामलीला प्रदर्शनी मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया । रामलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया । वही रामलीला महोत्सव के 13 वें दिन मेघनाथ वध की लीला का मंचन हुआ । मंचन में कुंभकरण का वध के बाद रावण पुन: अपने बड़े बेटे इंद्रजीत ( मेघनाद) को युद्ध में भेजता है। लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच घमासान युद्ध होता है। अंत में लक्ष्मण मेघनाद का वध कर देते हैं।
इस अवसर पर समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी , अध्यक्ष बलराम दुबे , उपाध्यक्ष सुभाष यादव , उपाध्यक्ष सुनीता देवी , उपसचिव लालसिंह वर्मा , अमरसिंह यादव , शिवनाथ वर्मा, जीवन यादव , अवधेश मिश्रा, शुभ चतुर्वेदी मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें