तहसीलदार हरिप्रताप सिंह व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने किया समाधान दिवस पर समस्याओं का समाधान

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। शनिवार को थाने मे समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें करीब सात शिकायतकर्ताओं ने शिकायत दी। सभी शिकायतों का समाधान किया गया। इस मौके पर मोदीनगर तहसीलदार हरिप्रताप सिंह व थाना प्रभारी सतीश कुमार मौजूद रहे। तहसील हरिप्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया जाता है । जिसमें जमीन संबंधित व अन्य समस्याओं का समाधान किया जाता है। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जमीन संबंधित करीब सात शिकायतें मिली। सभी का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि समाधान दिवस पर अधिकतर शिकायत जमीन संबंधित मिली है। उनका समाधान करा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू