तहसीलदार ने रास्ते के दो प्रकरणों की शिकायतों का कराया निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन के निर्देश पर तहसीलदार टूंडला डॉ.संतराज सिंह ने दो अति विवादित रास्ते के प्रकरणों को निस्तारण कराया। पहला मामला राजस्व ग्राम नियामतपुर का था जहां पर उदय सिंह पुत्र राजवीर सिंह ने दबंगई से रास्ते पर बड़ा सा गेट लगा दिया था, जिसकी ग्राम वासियों ने शिकायत की थीं इस प्रकरण में पूर्व में क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार भी जा चुके थे,लेकिन निस्तारण नहीं करा पाए। अत: प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने थाना प्रभारी विपिन कुमार के साथ जाकर अवैध रूप से बनाएं गेट को उखड़वा दिया,और यह भी हिदायत दी दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए जो रास्ता 40 वर्षों से चलन में है उसे बंद नहीं किया जा सकता नही तो दंडात्मक कार्रवाई होगी।
दूसरा प्रकरण राजस्व ग्राम गढ़ी धर्मी से संबंधित है यहां पर भी देवीलाल पुत्र अमृतलाल नाम का व्यक्ति ने रास्ते के नंबर पर पक्का घर बना लिया था जिसे तहसीलदार टूंडला थानेदार नगला सिंघी के साथ तुरंत ध्वस्त करवा दिया। उक्त दोनों समस्याओ के लिए एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र अब तक पढ़ चुके थे। टीम में तहसीलदार डॉक्टर संतराज सिंह व थानाध्यक्ष नगला सिंघी विपिन कुमार के साथ लेखपाल रजत कुमार ललितेश कुमार आदि शामिल रहे।