तहसीलदार ने कराया पुराने रास्ते के विवाद का निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार टूंडला डॉ संतराज सिंह ने राजस्व ग्राम पखरपुरा ग्राम पंचायत हिम्मतपुर थाना पचोखरा तहसील टूंडला में अति विवादित पुरानी आबादी से संबंधित प्रकरण को निस्तार आईसीसीण कराया। जहां पुरानी आबादी के गाटा संख्या 594 रकबा 1.083 हेक्टेयर ग्राम पखरपुरा में रास्ते को लेकर विवाद था। इसमें दो पक्षों को लेकर करीब 14 सालों से विवाद चला आ रहा था। बुधवार को राजस्व टीम के साथ जाकर तहसीलदार टूंडला ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बातों को सुना तथा फिर समझौता कराकर अतिक्रमण हटवा दिया। प्रथम पक्ष से सुभाषचंद्र ,मंजू बघेल आदि तथा दूसरे पक्ष से भूरी सिंह ,यतेंद्र कुमार ,सतेंद्र कुमार आदि थे। राजस्व टीम में तहसीलदार टूंडला के अलावा राजस्व निरीक्षक पचोखरा नीरज कुमार लेखपाल अनिल कुमार ग्राम प्रधान सुरेश कुमार तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें