
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर डा 0 संतराज सिंह बघेल ने राजस्व ग्राम गढ़ी उदी में जलभराव की समस्या का निस्तारण कराया। ग्राम पंचायत जाखई के गांव गढ़ी उदी थाना नारखी तहसील सदर फिरोजाबाद में जलभराव की समस्या विगत कई सालों से चली आ रही थी। तहसीलदार ने बताया कि गांव में लगभग 800 की आबादी है जिसमें जाटव गड़ेरिया ठाकुर ब्राहमण गुप्ता आदि जाति के लोग निवास करते हैं। पानी का निकास सही दशा में न होने पर लोगों के घरों में पानी भर जाता है तथा बरसात में यहां बहुत भयावह स्थिति रहती है । राजस्व तथा विकास विभाग की टीम मौके पर कई बार जाकर निस्तारण कराते थे। किंतु गांव के कुछ दबंग लोगों के कारण संभव नहीं हो पाता था। जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा मौके पर निस्तारण हेतु पहुंचे तो दबंग लोगो विजयपाल पुत्र कुंअर पाल योगेंद्र पुत्र छत्र पाल द्वारा काफी विरोध किया गया तथा कहासुनी हुई तहसीलदार सदर ने उनकी बेबुनियाद बातों को नकार दिया तथा ग्राम प्रधान से तुरंत जेसीबी मंगाकर विरोध के बावजूद नाली निकलवा कर मामले को निस्तारित कराया। इस दौरान टीम में तहसीलदार सदर के साथ लेखपाल विशाल लारांश तथा राजस्व निरीक्षक संजय सिंह ग्राम प्रधान जाखई सोम प्रकाश दिवाकर तथा थाना नारखी के दरोगा वीरेंद्र कुमार सेंगर व दरोगा जोगेंद्र उपाध्याय अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहें।