कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कानपुर में आठ मार्च को रैली होने जा रही है। इसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गयी हैं और संदिग्धों पर नजर तेज कर दी है। जिसके चलते एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर अलग-अलग जगहों से 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 20 संदिग्धों को पकड़ लिया। जिनसे पुलिस लाइन में पूछताछ चल रही है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से केन्द्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है और सेना बराबर आतंकियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं । आठ मार्च को कानपुर के निराला नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होने जा रही है।
जिसको लेकर कई दिनों से केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय एजेंसियां जनपद और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने करीब कई संदिग्धों को चिन्हित किया है। इसी के आधार पर देर रात से पुलिस ऐसे सभी संदिग्धों को हिरासत में लेना शुरु कर दिया और अब तक 20 लोगों से पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक पूछताछ कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि संदिग्धों की संख्या शाम या रात तक अभी और बढ़ सकती है। इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्धों के विषय में जानकारी जुटाने के लिए एटीएस को भी बुला लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा को देखते हुए सचेंडी से चार संदिग्ध हिरासत में लिए गये हैं। यह सभी कश्मीरी हैं और पुलवामा के रहने वाले हैं और यहां पर अपने को सेब का व्यापारी बता रहें है। जिनके नाम समीर अहमद डार, फारुख, जाकिर और आतिफ अली है। इसी तरह जूही पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की राडार पर आये 16 कश्मीरियों को हिरासत में लिया है।
संदिग्ध के पास से मिले उर्दू में लिखे तीन लिफाफे
एजेंसियों की सूचना पर उन्नाव पुलिस ने देर रात लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस को कानपुर आने से पहले ही उस पर नजर गड़ा दी। जिसके चलते वह उन्नाव में चलती बस से कूदकर भागने लगा। जिस पर बस चालक ने बस रोकी और यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर उसे पकड़ लिया और पीछे लगी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संदिग्ध के पास तीन लिफाफे मिले हैं और उसमे उर्दू से कुछ लिखा हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।
कश्मीरियों को स्थान न बदलने की दी गयी चेतावनी
सुरक्षा एजेंसियों ने कानपुर जनपद में लगभग सवा सौ कश्मीरियों को चिन्हित किया है और पुलिस इन सभी को राडार पर ले लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव तिवारी ने इन सभी लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही इनको हिदायत दी गयी है कि जब तक प्रधानमंत्री की रैली खत्म नहीं हो जाती तब तक स्थान न बदलें। इसके साथ ही पुलिस इनकी बराबर निगरानी करती रहेगी।