महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार, गुरुवार उद्धव लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ बुधवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। यह सद्भावना मुलाकात बताई जा रही है। ठाकरे 28 नवम्बर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विधान भवन में प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। शिवसेना प्रमुख बाला साहेब के पोते आदित्य ठाकरे ने विधायक पद की शपथ ली है।

मंगलवार देर रात शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सहित अन्य छोटे दल के नेताओं ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया था। इस मौके पर उद्धव ठाकरे राजभवन नहीं जा सके थे।

वह होटल ट्राईडेंट में बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीधे मातोश्री गए थे। वहां वह स्वर्गीय बाला साहेब के कमरे में जाकर उनके फोटो के समक्ष नतमस्तक हुए थे। अत्यंत भावुक होने की वजह से ठाकरे राजभवन नहीं जा सके थे, इसलिए वह बुधवार सुबह राजभवन में पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ राज्यपाल से मिले।

बुधवार शाम 5 बजे तक विधानभवन में राज्य के सभी 288 विधायकों को शपथ दिलाकर कामकाज स्थगित कर दिया जाएगा। 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री को विधानभवन में बहुमत साबित करना होगा। संभावना है उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। उद्धव ठाकरे के साथ कौन-कौन शपथ लेगा, यह अभी तय नहीं हो सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक