
गंगा दशहरा पर विशेष फूल बंगले का हुआ आयोजन
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । श्री धाम वृंदावन के प्रताप बाजार स्थित शाहजहांपुर मंदिर में ठाकुर राधा गोविंद को फूलों एवं पतंग से निर्मित बंगले में विराजमान किया गया। पूरे मंदिर को पतंगों से सजाया गया। ठाकुर जी के हाथ में चरखी लग रही थी मानो ठाकुर जी पतंगबाजी का पूरा आनंद ले रहे हैं। मुख्य रूप से गंगा दशहरा के पावन अवसर पर ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर भोग अर्पित किया गया। मंदिर के सेवायत चैन किशोर गोस्वामी ने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है यहां राधा रानी बांसुरी धारण किए हुए हैं। विश्व का यह ऐसा इकलौता मंदिर है जहां पर राधा रानी बांसुरी धारण कर ठाकुर जी को आनंदित किया है। ज्यादातर सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण बांसुरी धारण करते हैं। ऐसे दिव्य एवं प्राचीन मंदिर में ठाकुर जी को लाड लड़ाने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार की फूल बंगले एवं भोग प्रसाद की सेवा निरंतर की जाती है। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर ठाकुर जी को मीठा शरबत, सतुआ, रसीले फल, अमरस आदि का भोग लगाया गया है। मंदिर में उपस्थित महिलाओं द्वारा ठाकुर जी को भजन गाकर सुनाए गए। महिलाओं द्वारा नाच गाकर ठाकुर जी को आनंदित किया गया। ठाकुर जी की सेवा में मुख्य रूप से ललित संप्रदाय आचार्य ललित किशोर गोस्वामी प्रेम किशोर गोस्वामी के साथ साथ कृष्णकांत गोस्वामी, बंसी गोस्वामी, रेनू गोस्वामी, करण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।