मोटर व्हीकल नए नियम के बाद राजधानी लखनऊ में एक दरोगा एक फ़ूड ठेले वाले से घूस मांगने का मामला अभी थमा ही नहीं था की एक और दरोगा वर्दी वाले बाबू का 200 रूपये में वर्दी का सौदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है डेक पुलिस वाला जो ईंट से लड़ी ट्राली को रुकवाता है जिसके बाद ड्राइवर कहता है कि उसे चौकी का पता नहीं मालूम था मतलब ये है चौकी पर पैसा देना पड़ता है।
घटना के बाडी ट्रैक्टर ड्राइवर अपने साथी को 100 रूपये देकर पुलिस वाले के पास भेजता है जिसपर वह कहता है 100 से कान नहीं चलेगा देना है तो 200 रूपये दो।
वीडियो प्राप्त होने पर एसएसपी लखनऊ ने तत्काल कठोर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया।
जांच एसपी पश्चिमी को सौंपी गई साथ ही सभी दरोगाओं को ईमांदारी से जनहित में कार्य करने व् थानाध्यक्षों को मातहतों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए आदेशित किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ठाकुरगंज दरोगा विजय सिंह (चौकी इंचार्ज रिंग रोड) व् हेड कांस्टेबल मनिंदर यादव निलंबित, थानाध्यक्ष नीरज ओझा लाइन हाज़िर किया गया है।