थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा, 21 अवैध हथियार बरामद-हथियारों की डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से हथियार खरीदते थे तस्कर

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक अवैध बंदूक, एक रायफल, 18 अवैध तमंचे, एक अधबना
तमंचा (कुल 21 अवैध हथियार) व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बहदुरगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान शनिवार को गांव पसवाड़ा देशी ठेका के पास से दो हथियार तस्करों सोनू पुत्र इलियास व सतवीर उर्फ लाला पुत्र जयपाल सिंह निवासीगण ग्राम पसवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार तस्कर अवैध तमंचे को 4-5 हजार रूपये तथा बंदूक व रायफल को 7-10 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार तस्कर अवैध हथियारों की डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।गिरफ्तार तस्कर शातिर किस्म के अवैध हथियार सप्लायर है, जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थाना/जनपदों से जानकारी की जा रही है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए पुरुस्कार देने की घोषणा भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले