व्यापार बन्धु की बैठक में नगरायुक्त की अनुपस्तिथि और पूर्व नगर आयुक्त की कार्यशैली को व्यापारियो द्वारा याद किया गया

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर: अपरजिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अनुपस्तिथि में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों सहित विद्युत विभाग के एक्सईन को आगामी बैठक में उपस्थित रहने के साथ ही संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी बैठक से पूर्व ही संबंधित समस्याओं के निस्तारण की आख्या अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए,बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत विभाग, बैंक, वाणिज्यकर, परिवहन, पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन से संबंधित थे। व्यापारियों द्वारा रेहडी, पटरी लगाए जाने से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर निगम को निर्देश दिये कि *रेहडी पटरी वालों को ऐसा स्थान चिन्हित कर दिया जाए जिससे कहीं पर अतिक्रमण की स्थिति भी न बने और किसी का रोजगार भी प्रभावित न हो।सब्जी मण्डी पुल पर से अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे आवागमन में आ रही समस्या दूर हो सके। उन्होने व्यापारियों से निवेश में निरंतर भागीदारी करने के लिए कहा जीएसटी संबंधी प्रकरणों को लेकर उठायी गयी समस्या के लिए माह में एक बार संबंधित विभाग को व्यापारियों से समन्वय करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सम्बंधित अधिकारियों की अनुपस्तिथि को लेकर अपर जिलाधकारी प्रशासन ने जहां नाराजगी जाहिर की वही सभी व्यपारियो ने एक सुर में आगामी बैठक के बहिष्कार करने के लिए कहा। साथ ही व्यपारियो ने नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए पूर्व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा की। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता, सरदार जसवंत सिंह बत्रा, विमल विरमानी, राजेश गुलाटी, पवन गोयल, जयवीर राणा, आलोक अग्रवाल, नुसरत साबरी, शीतल टंडन, सहित सभी व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस विभाग से सम्बंधित कार्यो के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया, बैठक में संबंधित विभाग के कुछ अधिकारीगण उपस्थित रहे,अनुपस्तिथ अधिकारियों को लेकर प्रशासन और व्यापार मंडलो में नाराजगी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें