शहजाद अंसारी
बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर विधवा से मांगने की शिकायत पर ईओ सेवाराम राजभर ने बीते दिन महिला के घर पहुंचकर शिकायत की जांच की। शिकायत सही पाए जाने के बाद ईओ ने पीएम आवास योजना में काम कर रहे कर्मचारियों को तत्काल योजना से हटा दिया है। इतना ही नही ईओ ने परियोजना अधिकारी से वार्ता कर पीड़ित महिला को आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु महिला के खाते में आवास योजना में दी जाने वाली धनराशि ट्रांसफर कराने की बात की।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बढापुर के मौहल्ला नौमी निवासी एक विधवा महिला मोटी पत्नी स्वर्गीय गिरधारी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर नगर पंचायत बढ़ापुर के कुछ कर्मचारियों व डूडा विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक सप्ताह पूर्व दस हजार रूपये की रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया था। अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने विधवा महिला की शिकायत को गंभीरता लेते हुए गुरुवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मोहल्ला नौमी स्थित विधवा महिला मोटी के घर पहुंचकर आवास से संबंधित शिकायत की जांच की। शिकायत सही पाए जाने के बाद ईओ ने पीएम आवास योजना में काम कर रहे कर्मचारियों को तत्काल योजना से हटा दिया है।
इतना ही नही ईओ सेवाराम राजभर ने परियोजना अधिकारी से वार्ता कर पीड़ित महिला को आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु महिला के खाते में आवास योजना में दी जाने वाली धनराशि ट्रांसफर कराने की बात की। ईओ सेवाराम राजभर ने नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कस्बे की जनता का बिना रिश्वतखोरी के कार्य सही और गुणवत्ता से किया जाए शिकायत मिलने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।