सीएम के तेवर देखकर सक्रिय राजधानी पुलिस, सुबह से ही उतर रही सड़क पर  

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजकल प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपने तेवर सख्त किए हुए हैं। इसको देखते हुए राजधानी की पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। आजकल सुबह से ही पुलिस के ​अतिरिक्त निरीक्षक, उपनिरीक्षक सड़क पर उतर आ रहे हैं। सोमवार की सुबह भी पुलिसकर्मी सड़क उतरे और बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों को पकड़ने में जुट गए।
सड़क सुरक्षा सप्ताह (17 जून से 22 जून तक) के समाप्त होने के बाद माना जा रहा था कि लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी हेलमेट चेकिंग अभियान को भी समाप्त कर देंगे लेकिन कलानिधि नैथानी अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनकी ओर से कोई इशारा नही मिलने के कारण थानों में तैनात थानेदार अपने अ​तिरिक्त निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों को सुबह-शाम सड़कों पर सक्रिय देखा जा सकता है।
सोमवार को भी हेलमेट चेकिंग को लेकर राजधानी में नजारा ऐसा ही देखने को मिला। डालीगंज पुल से एसएसपी कार्यालय, परिवर्तन चौक की ओर जाने वाले मार्गो पर पुलिस पूरी चुस्ती के साथ बिना हेलमेट पहने लोगों को पकड़ती दिखी। सुबह आठ बजे पुलिस को सड़क पर सक्रिय देखकर आमजन हैरान थे। पुलिस वालों की सक्रियता भी ऐसी कि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के दिखने पर सीधे उसका चालान ही काटा जा रहा था। इस दौरान महिलाओं को भी रोका गया और उनका भी हेलमेट नहीं होने पर चालान कटा।
राजधानी पुलिस ने टर्निंग प्वाइंट को अपना ठिकाना बनाया है। जो रास्ते हजरतगंज की ओर आते हैं और जहां भी छोटे-बड़े मोड़ है, वहां पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसमें सीतापुर रोड से आते हुए डालीगंज पुल को दोनों छोर, हनुमान सेतु, महानगर से आते हुए गोमती पुल, नरही मोड़, कण्टोमेंट मोड़, आलमबाग पार्क तिराहा, मवइया मोड़ पर पुलिसकर्मियों की घेराबंदी देखी जा रही है।
पुलिस की सक्रियता को पैमाने में देखा जाये तो हसनगंज थाना, चौक थाना और कैसरबाग थाना की पुलिस अभी तक हेलमेट अभियान को जोर देने में अव्वल मिली है। सड़क पर तीनों ही थानों की पुलिस अपने अगल ही अंदाज में दिखाई दी है।
ट्रैफिक नियमों के पालन की स्थिति यह है कि प्रदेश की राजधानी में बिना हेलमेट पहले घूमने वालो का प्रतिशत 40 के करीब है। वहीं 10 प्रतिशत लोग हेलमेट अपने वाहनों पर लटकाकर घूमते है। ऐसे में 50 प्रतिशत लोग ही हेलमेट को पहनना पसंद करते है। उसमें भी 20 प्रतिशत वाहन सवार केवल चालान बचाने के लिए हेलमेट पहनते हैं।
छह पुलिस वाले इधर-उधर किए गए
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छह पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया है। इसमें पुलिस अधीक्षक के वाचक रीतेन्द्र प्रताप को थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक, सत्यप्रकाश को थाना अलीगंज के अतिरिक्त निरीक्षक से थाना गौतमपल्ली का प्रभारी निरीक्षक, सुजीत कुमार दुबे को एसएसपी पीआरओ से थाना नाका का प्रभारी निरीक्षक, विश्वजीत सिंह को थाना नाका का प्रभारी निरीक्षक से थाना आशियाना का प्रभारी निरीक्षक, बृजेश सिंह को थाना आशियाना का प्रभारी निरीक्षक से पुलिस लाइन और परशुराम सिंह को थाना गौतमपल्ली के प्रभारी निरीक्षक से पुलिस लाइन भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें