व्यापार मंडल ने बनाया प्रदीप आढ़तिया को नई मंडी का अध्यक्ष

पोर्टल पर आढ़तियों को कमीशन एजेन्ट के रूप में प्रदर्शित करे सरकार : प्रदीप कुमार आढ़तिया

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की संतुती पर जनपद के प्रतिष्ठित आढ़ती प्रदीप कुमार यादव को नवीन मंडी का अध्यक्ष मनोनीत करते हुये कहा नवीन मंडी के आढ़तियों, किसानों एवं पल्लेदारों को सरकार द्रारा किसी न किसी रूप में परेशान किया जाता है इसलिये जनपद के पुराने गल्ला कारोबारी रहे अनोखे लाल आढ़तिया के पुत्र प्रदीप कुमार आढ़तिया को नवीन मंडी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। नव मनोनीत अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी शीघ्र बनाकर जिला कमेटी को दे जिससे नई मंडी में व्याप्त अनिमतायो को दूर करने के लिये मिलकर संघर्ष किया जाये। नव मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप कुमार आढ़तिया ने कहा नई मंडी के आढ़ती जिन्हें कमीशन एजेन्ट कहा जाता है सरकारी पोर्टल पर इसका कोई कॉलम ही नही जबकि आढ़तियों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कमीशन एजेन्ट के रूप में ही विभाग द्रारा किया जाता है साथ ही सरकार भी गेंहू आदि खरीद पर दो प्रतिशत कमीशन आढ़तियो को देती है उन्होंने मांग की पोर्टल पर आढ़ती को कमीशन एजेन्ट के रूप में प्रदर्शित करता हुआ कॉलम बनाया जाये जिससे खरीद बिक्री करने में कोई असुविधा का सामना आढ़तियों को न करना पड़े। मनोनयन कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नव मनोनीत अध्यक्ष को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मनित किया। इस दौरान व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, शमशुद्दीन अंसारी, अंजू यादव, किरन सोनी, अंकित यादव, अर्चना कुशवाहा, लखन सोनी, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, सर्वेश जोशी, अकरम वारिसी, राजेश यादव सहित तमाम आढ़तिया एवं किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें