कार ने दो सौ मीटर घसीटा, स्कार्पियों की टक्कर से राहुल और जॉनी की मौत

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। गुरुवार की शाम नगर के पिलर 81 संख्या के समीप स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गईं। बताया जाता है कि कार तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए मृतकों को घसीटते हुई ले गई।
नेशनल हाइवे पर हापुड़ की ओर से आ रही स्कॉर्पियों कार ने पिलर संख्या 81 के पास से कारों से टकराते हुए अलग-अलग दो बाइकों पर सवार सर्वोदय नगर निवासी राहुल (35) और न्यू सर्वोदय नगर निवासी जोनी (32) को टक्कर मार, घसीटते ले गई। बताया जाता है कि घटना के बाद चालक एवं सवार कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। बताये जाते है कि कार में दो युवक सवार शराब के नशे में धुत थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मद्द से कार में फंसे युवकों को निकाल जीएस अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने राहुल और जोनी को मृत घोषित कर दिया।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें