मुख्यमंत्री ने किया 445 करोड़ से अधिक की लाभकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, जनपद के विकास को मिलेगी गति


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 445 4 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनपद को विकास की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़, कोई व्यक्ति सुरक्षा चक्र में सैंध लगाने की हिम्मत नहीं कर सकता, प्रदेश में सुरक्षा और शांति के वातावरण के कारण आज उत्तर प्रदेश पर्यटन, उद्योग, विज्ञान, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास और उन्नति के नए आयाम तय कर रहा है और देश एवं विदेश के उद्योग बंधु यहां पूंजी निवेश करने में उत्साहित हैं।मुख्यमंत्री द्वारा 445 करोड़ रूपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को पूरी गुणवत्ता और मानक के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय लोगों को उनका भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आवास की चाबी एवं चैक तथा स्वास्थ्य विभाग, तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दो लाभार्थियों को लेपटॉप उपलब्ध कराए। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ अरुण कुमार, स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण, मंडलायुक्त आंनजनेय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, सभी भाजपा विधायकगण, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य महाअनुभाव, जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक