आसमान में छाए बादलों ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

भास्कर समाचार सेवा

राया ।बेमौसम हुई बरसात से किसानों को फसलों में काफी नुकसान हुआ है। सोमवार को भी राया व आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। कुछ क्षेत्रों में हल्की हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिसके चलते किसान खासे परेशान दिखाई दिए। किसानों का कहना है कि गेंहू की पकने को तैयार खड़ी हुई फसल में मौसम का मिजाज बदलने से काफी नुकसान हुआ है। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा डीएम को पत्र लिखकर किसानों की फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कराने की बात कही है वहीं सरसों में भी नुकसान की आशंका है। बदले हुए मौसम से तापमान में भी गिरावट देखी गई व लोगों ने शाम के समय ठंड का एहसास किया।

बदले मौसम में स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

एक ओर जहां बदला हुआ मौसम किसानों के लिए परेशानी लेकर आया है तो वही चिकित्सक बदलते मौसम में मरीजों को भी सावधानी से रहने की सलाह दे रहे हैं। राया के चिकित्सक डॉक्टर शिवदत्त शर्मा ने कहा कि बदलते हुए मौसम में लोगों को बेहद सावधानी से रहना चाहिए। पंखे आदि का प्रयोग न करें। मौसम व मच्छरों के प्रकोप के चलते पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें