
भाजपा सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति के चलते आज पिछड़ों को नहीं मिल रहा न्याय-चौ. मुजफ्फर
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर Iउत्तर प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव के आवाहन पर आज कांग्रेसजन जिला अध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए I कांग्रेसजनों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर निकाय चुनावों में पिछड़े वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया I इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया I
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही आज नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को उनके हक से वंचित किया जा रहा है I उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक चुनावों में आरक्षण अति पिछड़ों का हक है और कांग्रेस उसे दिलाकर रहेगी I चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि यदि सरकार आरक्षण की घोषणा से पहले विधि अनुसार कार्यवाही पूर्ण करती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती I हम पिछड़ों को बिना आरक्षण के चुनावों का विरोध करते हैं I
उत्तर प्रदेश पिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी सदस्य अशोक सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि सरकार आरक्षण व्यवस्था की घोषणा से पहले, कानून के अनुसार, एक आयोग का गठन कर सर्वेक्षण कराती, तो यह स्थिति पैदा ही नही होती I सैनी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ऐसा करके पिछड़े वर्ग को मिल रहे संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने के षड्यंत्र रच रही है, हम उसका विरोध करते हैं I अशोक सैनी ने सरकार से तुरंत विधि अनुसार एक निष्पक्ष आयोग का गठन करके सर्वेक्षण कराने व पिछड़ा वर्ग को मिल रहे आरक्षण की बहाली सुनिश्चित कराने के बाद ही चुनाव कराने की मांग की I
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा व मछली पालन विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमपाल कश्यप ने भी अति पिछड़ों के साथ हो रहे इस अन्याय को सरकारी षड्यंत्र बताया I
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पिछड़ा वर्ग विभाग के महानगर अध्यक्ष शुभम प्रजापति, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा, सिविक एवं सोशल आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, मछली पालन विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमपाल कश्यप, श्रीमती मधु सहगल, धर्मपाल जोशी, नसीब खान, बीरसेन उपाध्याय, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, नरेंद्र सैनी, चेतराम, नीरज कपिल, हसीब गडा, खान चंद सैनी, जतिन शर्मा, छत्रपाल सैनी, प्रदीप कुमार, विक्की सैनी, मदन सैनी, दीपक कुमार सैनी, आशीष सैनी, अतुल सैनी, नवदीप सैनी, आदित्य कुमार, गोपी सिंह, सागर सैनी, पदम कुमार, अभिषेक कुमार, मुनेंद्र, दीपक सैनी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे I