जूतों की माला पहनाकर घूमाने की रंजिश में ठेकेदार की हुई थी हत्या ,पड़ोसी ने ही लिखी थी हत्या की स्क्रिप्ट

भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । बड़े किसान व ठेकेदार घनश्याम सिंह की हत्या का चौकाने वाले राज सामने आए हैं। पड़ोसी ही कातिल निकला। पता चला कि आठ माह पूर्व पड़ोस में रहने वाले हत्यारोपी मनवीर ने घनश्याम की रिश्तेदारी में एक परिवार की बेटी से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। उस पर घनश्याम व लोगों ने मिलकर मनवीर की पिटाई कर डाली थी। इतना ही नहीं मृतक घनश्याम सिंह के साथ उग्र भीड़ ने मनवीर को जूतों की माला पहनाई और गांव में ही उसकी बरात निकाली थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मनवीर का तमाशा बन गया। लोगों ने उससे बोलना बंद कर दिया इतना ही नहीं शादी के लिए कोई रिश्ता भी नही आया । इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया। सभी साक्ष्यों के बाद देर रात पुलिस ने मनवीर से पूछताछ की तब उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस मंगलवार को मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने की तैयारी में है।


पाकबड़ा के बड़ा मंदिर मोहल्ले के रहने वाले घनश्याम सिंह सैनी बिल्डिंग निर्माण ठेकेदार थे। वह खेत की रखवाली के चलते वहां रुकते थे। उसी के चलते रोज की तरह बुधवार की रात भी खेत पर रुके। मगर, अगली सुबह खेत में उनका शव मिला। नाक, गर्दन और हाथ की नस कटी हुई थी। शरीर पर चाकू कई घाव थे। बेटे अजय, मां आनंदी पत्नी बीना से पुलिस ने किसी से रंजिश को लेकर सवाल किया तो सभी ने इंन्कार किया। लिहाजा, अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी लिखी गई। जांच में घटना के तार पड़ोसी से जुड़े। फोन सीडीआर व अन्य कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे। उसी आधार पर पुलिस ने सोमवार देररात आरोपित को उठा लिया। पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा। फिर पूरी कहानी स्वीकार कर ली। पुलिस अब मनवीर की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल की बरामदगी में जुटी है। इस हत्या में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती हैं। पुलिस का मानना है मनवीर अकेले इस हत्या की वारदात को अंजाम नही दे सकता था। क्योंकि चाकुओं के 20 वार घनश्याम सिंह के शरीर पर किए गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक