उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने हटवा दी अवैध सब्जी मंण्डी

एस डी एम ने माल जप्त कर की कार्यवाही नीलामी की धनराशि सरकारी खजाने मे जमा
 
क़ुतुब अंसारी 
बहराइच। उच्चन्यायालय के आदेश के अनुपालन मे जिलाधिकारी शंभूकुमार ने नानपारा के बाईपास पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को लेकर एस डी एम सदर कीर्ति प्रकाश भारती, के साथ सी ओ सिटी,सचिव मंडी समिति सुभाष सिंह,अधिशाषी अधिकारी नानपारा,के साथ भारी मात्रा मे पुलिस बल के साथ बनाई गई टीम ने अवैध सब्जी मंडी को हटवा दिया इस अभियान मे बरामद की गई सब्जिया आदि को बाजार मे नीलामी करवा कर उससे प्रर्याप्त हुए 31.500 रुपयों की धनराशि को सरकारी खजाने मे जमा करवा दिया।
साथ ही अवैध रूप से सरकारी भूमि पर व्यवसाय करने वालो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर लोगो के हाथ पांव भी फूल गए।एस डी एम ने बताया कि यदि किसी ने भविष्य मे अब अवैध रूप से सब्जीमण्डी लगाते हुए पाया गया तो उसके ऊपर सुसंगत धाराओ मे जेल भी भेजा जावेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें