
जरवल/बहराइच l लखनऊ बहराइच हाईवे पर रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज का पैनल टूटने से गिट्टी व मिट्टी भरभराकर गिरने लगी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ओवरब्रिज पर यातायात रोक दिया। और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना पर एसडीएम कैसरगंज ने मौके पर पहुंचकर एन एच आई और पीएनसी के अधिकारियों से बात कर ओवरब्रिज सही करने के निर्देश दिए हैं। वाहनों को जरवलरोड तिराहे से होकर निकाला जा रहा है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा गांव के निकट लखनऊ-बहराइच हाइवे पर पीएनसी कंपनी ने लगभग 60 करोड़ की लागत से चौदह सौ मीटर लम्बे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। दो वर्षों तक चले निर्माण के बाद 28 अगस्त 2018 को पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिक पूजन के बाद ब्रिज पर आवागमन चालू कर दिया गया था। ओवरब्रिज चालू होने से लखनऊ , बहराइच, रुपईडीहा, नानपारा तथा नेपाल के आने-जाने वाले वाहनों को काफी राहत मिली।
मंगलवार तेज बारिश के चलते ओवरब्रिज से अचानक मिट्टी व गिट्टी रोकने वाला सीमेंटेड पैनल टूट कर नीचे गिर रहा है। पैनल टूटने से ओवर ब्रिज के अंदर भरी गिट्टी व मिट्टी भरभरा कर नीचे गिर रही है,जिससे ओवरब्रिज में हल्की दरार भी पड़ गई। ब्रिज के निकट झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह ने मौके पर पहुंचकर ओवर ब्रिज पर आवागमन रुकवा दिया और सूचना उच्चाधिकारियों को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल और प्रोजेक्ट मैनेजर नेशनल हाइवे एन एच गिरि ने ओवरब्रिज का निरीक्षण कर एनएचआई और पीएनसी के इंजीनियरों से बात कर शीघ्र ओवरब्रिज सही कराकर चालू करने के निर्देश दिए हैं। कम्पनी ने ओवरब्रिज के दोनों तरफ गार्डो को तैनात कर ओवरब्रिज पर बाहनों को जाने से रोक दिया है।
एन एच आई और पीएनसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ओवरब्रिज को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
महेश कुमार कैथल एसडीएम कैसरगंज
पीएनसी निर्माण कम्पनी के इंजीनियर सहित अन्य जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि ओवरब्रिज में आई दरार को तत्काल सही किया जाए।