बहेड़ी थाना क्षेत्र के नाले में मिला युवक का शव

इमरान खान
बहेड़ी। बहेड़ी थाना क्षेत्र के धोबी तालाब स्थित नाले में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों से सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी उमा चरण उर्फ कल्लू (45) का शव नाले में पड़ा मिला घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही मौके पर पहुंचे सभासद ताहिर पप्पू नें पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को नाले से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त करवाई। मृतक की शिनाख्त उमाचरण उर्फ कल्लू के वार्ड -10 के रूप हुई। मौके पर पहुंचे सभासद नसीम अहमद ने शव की शिनाख्त की। वही पुलिस की जानकारी के अनुसार शराब के नशे में होने के कारण कल्लू नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था।