पूर्व पार्षद के पिता की तेरहवीं में उपस्थित गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अर्पित की श्रद्धांजलि


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। गुरूवार को समाजवादी के पूर्व पार्षद वरुण सिंह के पिता स्व0 जगदीश सिंह के तेरहवीं में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता समेत तमाम गणमान्य लोग गाँधी नगर स्थित उनके आवास पर पहुँचे और दिवंगत आत्मा के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व पार्षद वरुण सिंह व बड़े पुत्र धीरज सिंह ने सपरिवार ब्राम्हण पूजन कर दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। तेरहवीं में स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल, एमएलसी लालबिहारी यादव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक कैलाश सोनकर, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, वरिष्ठ समाजवादी नेता मणीन्द्र मिश्रा, पूर्व राज्यमन्त्री मनोज राय धुपचण्डी, पूर्व राज्य मंत्री बहादुर यादव, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु गुरु, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला, विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व मंत्री डॉ0 केपी यादव, युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, भासपा प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव, सपा नेता प्रदीप मौर्या, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, संजय यादव, आलोक गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के आंनद सिंह, सौरभ दीक्षित, निखिल जी, बंटी राय, सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों समाजसेवियों, पार्षदों, राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए तेरहवीं में शामिल हो प्रसाद ग्रहण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन