आप उम्र के जिस मोड़ पर हो, वास्तव में वहां से आपके जीवन की दिशा तैय होगी : इंजी.अवनीश अग्रवाल


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, नजीबाबाद, में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, सबलगढ़ (बिजनौर) से आए प्रवक्ता अजय कौशल, प्रवक्ता कुलवीर सिंह, प्रवक्ता ओमप्रकाश सरोज व प्रवक्ता सेवाराम जी के साथ, (57 छात्राएं तथा 7 छात्र) 60 विद्यार्थियों और संत रविदास एवं अंबेडकर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरेवली, नगीना, (बिजनौर) से प्रधानाचार्य चंद्रभान सिंह, इंद्र कुमार, तेजभान सिंह, श्रीमती दीपा देवी व लिपिक अशोक कुमार जी के साथ आए 39 विद्यार्थियों का स्वागत नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, प्रबंधन विभागाध्यक्ष मोहित गर्ग व पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य मानिक गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ।
भ्रमण पर आए लगभग 100 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. अवनीश अग्रवाल ने कहा कि आप उम्र के जिस मोड़ पर हो, वास्तव में वहां से आपके जीवन की दिशा तैय होगी, इसलिए आप अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सोच – समझकर कदम बढ़ाएं, अपने शिक्षकों व अभिभावकों के संपर्क में रहें, क्योंकि ये आपके निस्वार्थ शुभचिंतक होते हैं । भविष्य में आपके करियर निर्माण हेतु किसी भी सहायता के लिए हमारा संस्थान नॉर्थ इंडिया ग्रुप सदैव आपके साथ है । कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल व अदिति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
शैक्षिक भ्रमण पर आए सभी विद्यार्थियों ने पुस्तकालय, वाचनालय, क्रीड़ा स्थल और विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया तथा जिज्ञासावश कुछ प्रश्न भी पूछे, जिनका समुचित उत्तर संबंधित शिक्षकों द्वारा दिया गया । विद्यार्थियों ने अलग – अलग पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारियां भी अर्जित कीं ।
भ्रमण पर आए विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस) विभागाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, बी.टेक. (सिविल इंजीनियरिंग) विभागाध्यक्ष मनोज खारियान, डिग्री कॉलेज प्राचार्या डॉ.नीलावती, लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी सी राम, डॉ. नवनीत राजपूत, पुस्तकालयध्यक्ष तुमुल कांत, दीपा सिंह, अजय सिंह, विक्रम सिंह और अमन रस्तोगी आदि की भी सक्रिय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें