ब्लॉक प्रमुख और खण्ड विकास अधिकारी के झगड़े ने पकड़ा तूल

क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बंटे दो गुटों में

भास्कर समाचार सेवा

कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग की ब्लाक प्रमुख और खण्ड विकास अधिकारी का आपसी झगड़ा अब तूल पकड़ने लग गया है।  जिसको लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य भी दो गुटों में बंट गये है। भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य जहां ब्लाक प्रमुख के साथ खड़े हैं वहीं  कांग्रेस समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक प्रमुख पर लगाये गये आरोपों को सही बताते हुए ब्लाक प्रमुख पर वित्तीय गड़बड़ी व अपने चहेतों को लाभ पहुचाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि ब्लाक प्रमुख द्वारा एक ही कार्य को दो योजनाओ में दिखाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाया गया है। इतना ही नहीं ब्लाक कार्यालय में बिना निविदा के ही अपने चहेतों को कार्य दिया गया है। जिसके चलते कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ असन्तोष बना हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त मामले की गम्भीरता से जांच की जाय। जब तक जांच पूरी नही होती तब तक ब्लाक प्रमुख को उनके अधिकारों से वंचित रखा जाय। पद पर बने रहने पर वे अपने अधिकारों से जांच को प्रभावित कर सकती है। ब्लाक प्रमुख चन्देश्वरी देवी का कहना है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद है। वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। खण्ड विकास अधिकारी खुद सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। जांच तो उनकी की जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट