जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

भास्कर ब्यूरो
हाथरस। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि के लम्बित मामलों का भुगतान तत्काल कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिले में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के साथ सभी चिकित्साधिकारियों से कहा कि इस समय बुखार से पीड़ित जो भी मरीज अस्पताल आ रहे हैं उनकी डेंगू, मलेरिया, टाइफायड की जाँच अवश्य करा लें। अगर पीड़ित की रिपोर्ट धनात्मक आती है तो इन बीमारियों के फैलने के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारियों को टीम लगाते हुए नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों को लेकर बचाव हेतु समय रहते लोगों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, पैथोलोजी, जननी सुरक्षा योजना/भुगतान, एफ0आर0यू0, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0), परिवार नियोजन, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के संचालन, एम्बुलेंस 108, नेशनल एम्बुलेंस सेवा 102, पी0पी0पी0 परियोजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण, नियमित टीकाकरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, मौसमी बीमारियां, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो, योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक करते हुये चिकित्साकर्मियों सहित समस्त स्टाफ को टीम भावना के साथ कार्य कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल में ओ0पी0डी0 कम होने पर ओ0पी0डी0 में प्रगति लाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउण्ड निर्धारित समयावधि एवं आवश्यकतानुरूप प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट