जिलाधिकारी ने फीता काटकर व पेराई चैन का बटन दबाकर चीनी मिल के पैराई क्षेत्र का शुभारंभ किया,

भास्कर समाचार सेवा

किसान मिल में साफ सुथरा गन्ना लाएं ताकि मिल और अधिक प्रगति कर सके : अंकित अग्रवाल

नजीबाबाद। अपनी पेराई क्षमता, वित्त प्रबंधन एवं गन्ना क्षेत्र तथा रिकवरी में प्रथम , द्वितीय उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त कर देश/ विदेश में अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाली किसान सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड के 35 वें पेराई सत्र  2023- 24 का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ।      इसअवसर पर मिल के प्रशासक /जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मिल समिति के उपाध्यक्ष, धीरेंद्र प्रताप सिंह  तथा मिल के प्रधान प्रबंधक सुखवीर सिंह/PCS ने संयुक्त रूप से मिल की पेराई चैन का बटन दबाकर शुभारंभ किया।      किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में पंडित जितेंद्र डबराल  ने विधिवत्त रूप से पूजा अर्चना कराई और हवन के बाद जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल कांटा नंबर दो बैलगाड़ी पर सबसे पहले गन्ना लेकर आने वालेग्राम बिजोरी सेआने वाले किसान बाल सिंह पुत्र नाथू सिंह को माला पहनकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया ,तथा एक बाल्टी 500पुरस्कार नकदी दी। इसके साथ ही बैलगाड़ी  के बैल को चोकर व गुड़ खिलाया। उसके बाद कांटा नंबर चार पर ग्राम,, जसवंतपुर लुकादरी निवासी संजीव कुमार पुत्र सुरेश कुमार, के द्वारा सबसे पहले ट्रैक्टर ट्राली में गन्नालाने पर उसे माला व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। वही ट्रिपलर पर सर्वप्रथम गाना ले कर आने वाले ग्राम पूरनपुर गढ़ी निवासी राजवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह को भी माला पहनकर सम्मानित किया गया।इसके बाद जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने तौल पूरी होने के बाद नारियल फोड़कर ट्राली को मिल को संचालित करने के लिए केंद्र में रवाना किया तथा बाद में चेन में डाल दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मिल की  चैन का बटन दबाकर मिल की पेराई  सत्र का विधिवत शुभ आरंभ कर दिया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी किसानों ,मिल स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि किसान मिल में साफ सुथरा गन्ना लाएं ताकि मिल और अधिक प्रगति कर सके।      इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबंधक सुखवीर सिंह ने कहा कि चीनी मिल नाजीवाद को 18वीं बार राष्ट्रीय क्षमता का पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है ।उन्होंने बताया कि मिल इस वर्ष,,50,,,, लाख कुंतल गन्ने की  पराई पूरी करेगी, उन्होंने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रमुखता से समाधान किए जाने का की बात दोहराई, उन्होंने मिल के निर्बाध चलने में  लिए मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम को बधाई  देते हुए कहा कि किसी भी कार्य में टीम वर्क का बड़ा योगदान होता है। बिना टीम वर्क के सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती ।उन्होंने क्षेत्र के कृषकों, संचालक मंडल ,स्थानीय पुलिस ,मीडिया के लोगों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्रीय कृषको से अनुरोध किया कि वह आगामी सत्र के लिए अभी से अर्ली वैरायटी का चयनकर गन्ना की बुवाई करें ताकि मिल को जनवरी में गन्ने की कमी न होने पाए व अधिक रिकवरी प्राप्त हो सके।    इस अवसर पर मिल समिति के उप सभापतिधीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य इंजीनियर प्रमोद कुमार ,मुख्य रसायन विद वीके मिश्रा ,मुख्य गणना अधिकारी डॉक्टर एस ढाका ,डीपी हरिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान ,लैब इंचार्ज अजय कुमार, महिपाल सिंह, अवर अभियंता पंकज रावत, अभियंता विकास यादव, सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ,चौधरी हरेंद्र सिंह,चौधरी कुलबीर सिंह ,चौधरी शक्ति सिंह ,रामनिवास शर्मा ,नवीन कुमार सोती ,केशव कुमार ,चौधरी बलराम सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक गेंदालाल सिंह, विजेंद्र कुमार ,रामेंद्र कुमार देवघर मौर्य, सरदार गुरप्रीत सिंह, पीतांबर सिंह, लोकेंद्र सिंह एडवोकेट, सरबजीत सिंह, धर्मपाल सिंह, हरेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रभास, सरदार इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें