
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद।मंगलवार को समय 9 बजे सुबह लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे पर 48.700 पर एक फोर्स सवारी गाड़ी RJ07TA4620 की सवारियां लघुशंका के लिए रुके थे ,फोर्स सवारी गाड़ी में लखनऊ की तरफ से ही आ रही इको स्पोर्ट कार DL9CAS8512 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही 5 लोगांे की मृत्यु हो गयी और 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतकों को मोर्चरी में भिजवाया गया। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रवि रंजन तत्काल ट्रामा हॉस्पीटल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना और उन्होने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधीक्षक एवं चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताई नही बरती जाए, बेहतर इलाज किया जाए। उन्होने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर को भी निर्देश दिए कि वह घायलोें को हर सम्भव मदद करते हुए उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हे सूचित करें।