रशिया और यूक्रेन के बीच जंग में बम और मिसाइल भले ही यूक्रेन की भूमि पर गिर रहे हों, लेकिन महंगाई के रूप में इसके धमाके भारत की जमीन पर महसूस किए जा रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में 30 मार्च को एक बार फिर भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। पिछले 9 दिनों में 8वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में ये बढ़ोतरी की गई है। 30 मार्च को पेट्रोल के दाम 88 पैसे और डीजल के दाम 82 पैसे बढ़ाए गए हैं।
इस तरह से पिछले 9 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 9 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और पिछले नौ दिनों में ही 5 रुपए 71 पैसे डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। इस बढ़ोतरी में करीब आधा हिस्सा टैक्स के रूप में सीधे केंद्र और राज्य सरकार के खाते में जाता है।
हाइलाइट्सपेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार नौ दिनों में आठवीं बढ़ोतरी
जयपुर में 30 मार्च को 82 पैसे बढ़े डीजल के दाम
जयपुर में 30 मार्च को 88 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
जयपुर में अब पेट्रोल के दाम बढ़कर हुए 113 रुपए 20 पैसे
जयपुर में अब डीजल के दाम बढ़कर हुए 96 रुपए 43 पैसे
नौ दिनों में ही 6 रुपए 14 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
नौ दिनों में ही 5 रुपए 71 पैसे महंगा हुआ डीजल
महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीदों पर फिरा पानी
इसके पहले 27 और 28 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कुछ कम यानी 50 से 30 पैसे की हुई थी, इससे ये उम्मीद बंधी थी कि शायद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर लगाम लगे और रोज महंगाई का ये बोझ आम जनता पर न आए।
जानिए 21 मार्च से लगातार बढ़ रहे दाम
लेकिन 29 और 30 मार्च को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 80 पैसे की भारी बढ़ोतरी की गई है और उसके पहले 22, 23 और 25 तथा 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल और डीजल के दामों में ये बढ़ोतरी 21 मार्च से शुरू हुई थी जब पूरे देश में थोक यानी बल्क डीजल के दाम करीब 25 रुपए बढ़ा दिए गए थे। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में थोक डीजल के दाम एक झटके में करीब 113 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
इसके बाद अगले दिन से रिटेल स्तर पर भी पेट्रोल और डीजल के दोनों के दाम बढ़ना शुरू हो गए और तब से सिर्फ एक दिन 24 मार्च को छोड़कर पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में रोजाना औसतन 75 से 80 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में इतनी अधिक बढ़ोतरी इतने कम समय में इसके पहले कभी नहीं की गई थी।
वहीं थोक और रिटेल दोनों ही स्तरों पर पिछले 10 दिनों में डीजल और पेट्रोल दोनों के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये बढ़ोतरी ऐसे समय में की जा रही है जबकि महंगाई आरबीआई के मानक स्तर से अधिक 6.07 के स्तर को छू चुकी है और आरबीआई महंगाई के बेकाबू होने को लेकर लगातार अपनी चिंता दिखा चुका है।
पेट्रोल और डीजल के दामों ने पकड़ी रफ्तार
बात करें कच्चे तेल के दामों की तो, कच्चे तेल के दाम पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार स्थिर बने हुए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम पिछले कुछ समय से लगातार 110 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ही स्थिर बने हुए हैं। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में भारत में कोई स्थिरता नहीं है और पेट्रोल और डीजल के दामों में रोज तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।