ट्रक चालक की लापरवाही से गिरा बिजली का खंबा

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। प्रशासन द्वारा रात दिन जन जागरूकता अभियान और काफी प्रयासों के बाद भी लापरवाही बरतने वालों के कारण अनेकों हादसे आमतौर से होते रहते हैं तो ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के एफएम टावर के पास भगवान गढ़ी बाईपास पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक चालक अपना रास्ता भूल गया और बिजली के खंभे में जोर की टक्कर मार दी, ट्रक चालक विकास ने बताया कि वह पुणे जा रहा था रास्ता भटक जाने के कारण ट्रक को बैक कर रहा था ट्रक का बायां शीशा भी टूटा हुआ था जिसकी वजह से बैकसाइड नहीं देख पाया फिर ट्रक पीछे ले जाने पर बिजली के खंभे से जा टकराया बिजली का खंभा गिर गया और एक युवक जो दूध लेकर जा रहा था उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है बताया जाता है कि और भी कई युवक खंबे की चपेट में आकर चुटेल हो गए हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी एक स्ट्रीट लाइट का एक खंबा बारिश में गिर चुका है खराब मटेरियल की वजह से डिवाइडर से अक्सर खंबे गिरते रहते हैं।